सीमा हैदर की राजनीति में एंट्री को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री- ‘अगर टिकट देना पड़ा तो…’

Sandesh Wahak Digital Desk: अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसने वाली पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर रोज नये नये मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक सवाल उठ रहा हैं कि क्‍या सीमा हैदर की भारतीय राजनीति में एंट्री होने वाली हैं? इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में सीमा हैदर शामिल हो सकती हैं. हालांकि, इस पर अठावले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संसद भवन के बाहर उन्‍होंने कहा कि सीमा को उनकी पार्टी (RPI) का नहीं बल्कि पाकिस्‍तान का टिकट दिया जाएगा.

अठावले ने कही ये बात

रामदास अठावले ने कहा कि ‘हमारी पार्टी का सीमा हैदर से कोई लेना देना नहीं है. वो पाकिस्‍तान से भारत आ गई है. उन्‍हें हमारी पार्टी का टिकट दिए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अगर उन्‍हें कोई टिकट देना ही है, तो भारत से पाकिस्‍तान का टिकट देंगे. लेकिन, पार्टी का टिकट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’

उन्होंने कहा कि ‘सीमा की पहचान सचिन से हो गई. वो पाकिस्‍तान से इतने बच्‍चों को लेकर आ गई. मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसिया इसकी जांच कर रही हैं. सचिन मीणा के पड़ोस के गांव में रहने वाले हमारे किसी कार्यकर्ता ने मुझे बिना पूछे सीमा हैदर को लेकर इस तरह का स्‍टेटमेंट दे दिया है.’

सीमा के फिल्‍मों में काम करने की बात को लेकर अठावले ने कहा कि ‘सीमा हैदर पर अभी जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई प्रोड्यूसर डायरेक्टर उनको फिल्म में कैसे ले सकता है. जब जांच पूरी हो जाएगी तब फिल्मों में काम देना है कि नहीं देना, यह उन लोगों को सोचना चाहिए. फिल्म में लेना है कि नहीं लेना है, काम करना है कि नहीं करना है, यह वह अपना देखें. लेकिन पार्टी में हम नहीं लेंगे, यह तय है. जो भारत का नागरिक ही नहीं है उसको हम कैसे पार्टी लेंगे. हां अगर उसको टिकट चाहिए तो मैं पाकिस्तान का टिकट जरूर दे सकता हूं, जाने के लिए.’

Also Read: ‘INDIA’ गठबंधन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका, विपक्षी दलों को नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.