UP Bypolls: लखनऊ पूर्वी सीट से कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, इस नेता पर पार्टी ने जताया भरोसा

UP Bypolls: लोकसभा चुनाव के साथ यूपी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने ऐलान कर दिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पूर्वी लखनऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.

UP Bypolls

कांग्रेस ने इस सीट पर प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. यह जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी. कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 173-लखनऊ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मुकेश सिंह चौहान की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.

UP Bypolls

बता दें उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैंसड़ी और दुद्धी पर उपचुनाव होने हैं. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक रहे आशुतोष टंडन गोपाल जी के देहांत के बाद लखनऊ पूर्वी सीट खाली हो गई थी. निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर बीते महीने ही चुनाव का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि अन्य तीन सीटों- गैंसड़ी, ददरौल और दुद्धी पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी.

बता दें कि मुकेश सिंह चौहान लखनऊ नगर निगम के इस्मालगंज प्रथम वार्ड से पार्षद हैं. वह लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के भी अध्यक्ष रहे हैं. माना जा रहा है कि गठबंधन में होने के कारण इस सीट से सपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी. ऐसे में मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस-सपा के साझा उम्मीदवार होंगे. वहीं, इस सीट से भाजपा ने ओपी श्रीवास्तव को अपना उमीदवार बनाया है.
प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

कौन सी सीट पर कब है मतदान?

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में संपन्न कराए जाएंगे और 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं, ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे.

ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन, गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर 4 जून को परिणाम आएंगे.

Also Read: UP Lok Sabha Elections: PM मोदी के सम्मान में अखिल भारत हिंदू महासभा ने उठाया बड़ा कदम, स्वामी चक्रपाणि बोले- दूसरी पार्टियों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.