UP Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का अमरोहा में विरोध, स्थानीय लोगों ने लगाया ये आरोप

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की अमरोहा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। जहां अमरोहा में लोगों ने दानिश अली का जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं कई लोगों ने दानिश अली की प्रचार गाड़ी पर चढ़कर वापस जाओ के नारे भी लगाए।

बता दें कि ये पूरा मामला अमरोहा के नौगांवा तहसील कस्बे का है। जहां बीते शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली चुनावी प्रचार के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने दानिश अली के विरोध में नारेबाजी की और वापस जाओ के नारे भी लगाए।

कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के विरोध का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोग दानिश के खिलाफ नारेबाज़ी करते नजर आ रहे हैं। लोगों में उन्हें लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

तो वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले पांच सालों में दानिश अली कभी इस इलाके में नहीं आए और न ही यहां के विकास कार्यों पर ध्यान दिया। बड़ी बात ये हैं कि ये इलाक़ा मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं। ऐसे में गठबंधन के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है।

आपको बता दें कि दानिश अली अमरोहा सीट से बसपा के टिकट पर 2019 में चुनाव जीते थे। पिछले दिनों दानिश अली उस वक़्त सुर्खियों में आ गए थे। जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन्हें लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इस मामले पर काफी सियासत भी देखने मिली। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके घर जाकर मुलाकात की थी।

जिसके बाद बसपा ने दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पिछले दिनों वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें अमरोहा सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है।

Also Read: दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म को फिर से रिलीज कर रहा इंडी गठबंधन, सहारनपुर में बोले पीएम मोदी  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.