UP News : मथुरा में स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

UP News : मथुरा के एक स्कूल बस में आग लग गई, जिसकी वजह से दिल्ली हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। वहीं इस दौरान चालक ने बस को सड़क के किनारे लगाकर बच्चों को सकुशल निकाला। जानकारी के अनुसार बस में 8 बच्चे सवार थे। वहीं इस घटना से अकबरपुर हाईवे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

बता दें बस से अचानक धुंआ बाहर निकालने लगा, वहीं बस के चालक को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने बस को किनारे में लगा दिया। इसके बाद चालक और मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार यह बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की है, जहां चौमुहां में अकबरपुर हाईवे के पास यह घटना घटी। इस दौरान बस में 8 बच्चे सवार रहे। चालक ने इस घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी।

सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा। दूसरी ओर बस में आग लगने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। परिजन मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने सभी 8 बच्चों को अपनी निजी गाड़ियों से घर भिजवाया। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बच्चों के घरवालों ने स्कूल प्रबंधन से कहासुनी भी की। वहीं बस में जिस दौरान धुआं उठ रहा था वहां पर हाईवे किनारे बने ढाबा पर भी किसी प्रकार के आग बुझाने के सिलेंडर नहीं थे। ऐसे में यदि आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार के आग बुझाने के साधन नहीं थे।

Also Read : UP Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली का अमरोहा में विरोध, स्थानीय लोगों ने लगाया ये आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.