UP News: लखनऊ जेल में 36 कैदी HIV पॉजिटिव, जांच अभियान में हुई संक्रमण की पुष्टि

लखनऊ: लखनऊ जिला कारागार के 36 नए कैदियों में एचआईवी (HIV) संक्रमण की पुष्टि होने की खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी होने के साथ ही जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सभी संक्रमितों को दवाएं दी जा रही हैं और डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। संक्रमण फैलने की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उत्‍तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर 2023 में जिला जेल में एचआईवी स्क्रीनिंग कराई थी। इनमें 3 हजार से ज्‍यादा बंदियों की जांच हुई थी, जिसमें 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले से ही जेल में 11 मरीज संक्रमित थे। वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 47 पहुंच गई है। केजीएमयू के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (ART) सेंटर से संक्रमितों को दवा मुहैया कराई जा रही है।

डॉक्‍टर्स की टीम कर रही मरीजों की सेहत की निगरानी

उत्‍तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी के ज्वांइट डायरेक्टर डॉ. रमेश ने बताया कि 36 नए बंदियों में HIV संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेल में बंद 11 पहले से संक्रमित थे। इन सभी को दवाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। डॉक्टर्स की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.