UP News: दो दिवसीय दौरे पर यूपी पहुंच रहा चुनाव आयोग, जानिए कार्यक्रम

UP News: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग भी अपनी कमर कस रहा है। चुनाव की तारीखों का भले ही अभी एलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।

इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंच रही है। बता दें की चुनाव आयोग का दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा है। 29 फरवरी और एक मार्च को चुनाव आयोग बैठकें करेगा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में बैठक होनी है। इस दौरान पुलिस अधिकारी और राज्य चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे। संवेदनशील लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.