UP News : बाराबंकी में हुआ बड़ा हादसा, घाघरा नदी में 5 बच्चे डूबे, घटना से मचा कोहराम

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घाघरा नदी में नहाते हुए पांच बच्चे नदी में डूब गए, जहां घाघरा नदी में बच्चों के डूबने की खबर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें अभी तक 2 बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा सका है, तीन बच्चे अभी भी लापता हैं।

वहीं यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंची हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर टिकैतनगर थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे पर बसे चिर्रा गांव के 5 बच्चे जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है नदी पर पहुंचे थे।

दोपहर के वक्त सभी नहा रहे थे, इसी दौरान उनके डूबने की खबर सामने आई। जिसकी वजह से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वहीं आनन-फानन में मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां मल्लाहों की मदद से बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई।

इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की है। फिलहाल दो बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन अभी तक बाकी बच्चों का पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि डूबने वाले बच्चों में दो सगे भाई हैं और बाकी तीन बच्चे भी उनके ही रिश्तेदार हैं। फिलहाल मौके पर सभी स्थानीय अधिकारी पहुंचे हैं, जहां डूबने वालों में नूर आलम, अहमद रजा, हमजा, शाफ अहमद, महमूद आलम और अमान शामिल हैं।

Also Read : ‘सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का हो गया राम नाम सत्य’, नगीना में माफिया पर बरसे CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.