UP News: नशे के लिए नहीं दिए 100 रुपये तो चेलों ने ही पुजारी को चाकू से गोद डाला

UP News: मुरादाबाद जिले में सिविल लाइंस के भटावली स्थित प्राचीन शिव मंदिर के 65 वर्षीय महंत मुन्नालाल पुरी की हत्या उनके ही दो चेले ने की थी। परम कीर्ति उर्फ संजय डांसर और कांति उर्फ बंटी ने शराब और सुल्फे के लिए 100 रुपये नहीं देने पर महंत की चाकू से हत्या कर दी और फिर भाग गए। पुलिस ने 24 घंटे में ही दोनों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि गुरुवार सुबह बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रहने वाले महंत मुन्ना लाल का शव भटावली स्थित प्राचीन शिव मंदिर की यज्ञशाला में पड़े तख्त पर मिला था। महंत की कनपटी और गर्दन पर चाकू से हमला कर हत्या की गई थी। घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थीं।

आरोपियों ने साथ में खिचड़ी खाई और सुल्‍फा पिया

इन टीमों ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि सिविल लाइंस के मोरा की मिलक के रहने वाले परम कीर्ति उर्फ संजय डांसर और कांति उर्फ बंटी महंत के पास अक्सर बैठते थे और यहां सुल्फा व शराब पीते थे। दोनों आरोपी महंत की सेवा करते थे, लेकिन घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। महंत के पास वे दोनों ही रुके थे। इसके बाद बंटी और संजय ने महंत के लिए खिचड़ी बनाई थी और तीनों ने खाई। फिर तीनों ने साथ में सुल्फा भी पिया था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने महंत से और सुल्फा मांगा, लेकिन उन्होंने सुल्फा देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 100 रुपये मांगे, लेकिन महंत ने उन्होंने रुपये नहीं दिए।

फिर 100 रुपये मांगने लगे, लेकिन उन्होंने 100 रुपये देने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने महंत को बिस्तर पर ही दबोच लिया और चाकू से कनपटी व गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी चैनल गेट में हाथ डालकर अंदर से ताला लगाकर भाग गए थे। शुक्रवार शाम पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.