UP Nikay Chunav : रामसनेही घाट पर कौन रचेगा इतिहास ?

नवगठित होने के कारण पहले चैयरमैन का मिलेगा दर्जा

Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट क्षेत्र को पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिला है। ऐसे में यहां यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस कुर्सी पर बैठने वाला पहला व्यक्ति कौन होगा। जाहिर सी बात है पहला चेयरमैन होने के कारण वह रामसनेही घाट के इतिहास के स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो जाएगा। 11 मई को होने वाले चैयरमैन के चुनाव को लेकर इसीलिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

रामसनेही घाट नगर पंचायत में पहली बार चैयरमैन पद के लिए चुनाव हो रहा है। यहां प्रत्याशियों की संख्या 16 है। यहां हर प्रत्याशी प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए बेताब है। यहां पर सभी मुख्य राजनैतिक दलों ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या दलीय उम्मीदवारों से दो गुना से भी ज्यादा है। निर्दलीय उम्मीदवार दलीय प्रत्याशियों की नींद हराम कर रहे हैं।

यहां पर सपा और भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवारों से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि दलीय प्रत्याशियों की स्थिति उतनी बेहतर नहीं बन पा रही है। भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी एक दूसरे को पछाड़ने में ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। चुनावी सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए राज्यमंत्री का भागीरथी प्रयास मील का पत्थर साबित हो सकता है।

बीजेपी प्रत्याशी कुसुमलता

पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील

इस नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और पूर्व सांसद और विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत कई बार डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील कर चुके है। क्षेत्रीय विधायक सरकार में राज्यमंत्री द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से लगातार जन संपर्क के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को लगा रखा है और वह स्वयं चुनाव की बागडोर अपने हाथो में ले रखी है।

भाजपा प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा यहां पर दो बार डीडीसी एवं दो बार बीडीसी रह चुकी हैं और उनका पुत्र वर्तमान समय में डीडीसी है। भाजपा प्रत्याशी की पहचान राज्यमंत्री श्री शर्मा की तरह क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में होती है। क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकालों में गांवों में तमाम विकास कार्य कराए हैं। इतना ही नहीं चुनाव ऐलान होने से पहले भाजपा हजारों लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे चुकी है और आवास के नाम पर धन उगाही करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है।

भाजपा अपने विकास कार्यों के बल पर चुनावी सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने का दम भर रही है। हर वर्ग और जाति के साथ पूरे क्षेत्र के हर वार्ड नंबर पर पूरी तरह से लगे हुए है प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह और मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी लगातार खड़ी मेहनत कर रहे है।

निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर ज्ञानप्रकाश यादव

 बीजेपी की राह में रोड़ा बने ज्ञान प्रकाश

रामसनेही घाट नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर ज्ञानप्रकाश यादव भाजपा की राह में रोड़ा बन रहे हैं। उनके एम-वाई फैक्टर के साथ अन्य सभी जातियों  में घुसपैठ उन्हें सशक्त प्रतिद्वंद्वी के रूप में मैदान में डटे हुए हैं। डाक्टर पेशे से चिकित्सक हैं और उनका सीधा सरल सम्मानी व्यवहार एवं उदारता उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा रही है।

डाक्टर यादव रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव के करीबी बताएं जाते हैं और क्षेत्रीय जनता के लिए रातदिन उपलब्ध रहते हैं। डाक्टर यादव इससे पहले धरौली ग्राम पंचायत में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतकर प्रधान बन चुके हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चन्द्र वर्मा

राकेश वर्मा ने झोंकी ताकत

एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चन्द्र वर्मा भी अपने को सबसे ताकतवर मान रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनकी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से नहीं बल्कि डाक्टर यादव से हो रही है, जबकि उनके चचेरे भाई पूर्व प्रधान विनोद कुमार वर्मा पिंटू भाजपा प्रत्याशी को अपना निकटतम प्रतिद्वंद्वी मान रहे हैं।

बसपा से नीतू पत्नी अजय कश्यप पार्टी के मूल वोट के साथ ही अन्य वर्ग के मतदाताओं के सहारे जीत मान रहे है।आजाद समाज पार्टी के जमीना बानो पत्नी मुनीर अहमद के साथ ही निर्दलीय गजेन्द्र पाठक एवं अनूप साहू भी अपने को किसी से कमजोर नहीं मानते हैं।

सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह

विनोद कुमार सिंह की धार, जोरदार

सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह आंसू पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के बाद पूरे पूरे लाव लश्कर के साथ मतदाताओं से पार्टी की नीतियों और विचारों के साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के नाम पर मतदाताओं से सपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य लखन यादव लखन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियांशु वर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता लगातार मतदाताओं से संपर्क कर सपा पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के कार्यक्रम की अनुमति ना मिलने से प्रस्तावित कार्यक्रम ना होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी के साथ ही प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया।

विनोद कुमार सिंह अंशु क्षेत्र के विकास के लिए हर नौजवानों तथा गरीब को नगर पंचायत के अधीन मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने तथा स्वास्थ्य और जल आवास की बुनियादी सुविधा देने के साथ ही दुख सुख में साथ रहने का वादा कर रहे हैं।

रोचक है मुकाबला

नव सृजित नगर पंचायत रामसनेही घाट में लगभग पंद्रह हजार मतदाता हैं, जिनमें यादव, मुस्लिम गोडिय़ा एवं दलित समाज के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। चुनाव में किस प्रत्याशी का भाग मतदाता अपनी मोहर से सवारेंगे यह मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। किन्तु मुकबला बड़ा ही रोचक बना हुआ है और आखिरी समय में सभी लोग एन केन प्रकारेण हर जोर आजमाइश करके प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए नींद ,भोजन त्याग कर मतदाताओं की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं।

Also Read :- Smart City के अधूरे प्रोजेक्ट बिगाड़ रहे लखनऊ की सूरत, तय समय में पूरी नहीं हुईं 38 योजनाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.