UP: इस दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे स्मार्टफोन

प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के स्मार्ट फोन बैन

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत समारोह में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

स्मार्ट फोन का इस्तेमाल पर जताई नाराजगी

उन्होंने फील्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति पर नाराजगी भी जताई है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस आयुक्त और जिलों के कप्तानों को जारी निर्देशों में कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने की वजह से काम पर ध्यान नहीं देते हैं।

आवश्यक कार्य होने पर ही फोन से वार्तालाप किया जाए

डीजी कानून व्यवस्था द्वारा जारी निर्देशों में लिखा है कि श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा ड्यूटी में लगाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में आगाह कर दिया जाए। बेहद आवश्यक कार्य होने पर ही फोन से वार्तालाप किया जाए।

प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस की ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के स्मार्ट फोन बैन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.