UP Politics : पुलिस ने कांवड़ियों पर भांजी लाठियां, SSP के तबादले पर अखिलेश ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की बरेली जिले में कांवड़ियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का तबादला कर दिया गया है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार तंज कसा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है। बरेली में कांवड़ियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद (SSP) का तबादला हुआ है। अब इस तबादले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कहा, “जो क़ानून-व्यवस्था की बात करेगा, भ्रष्ट भाजपा का राज उसको बर्खास्त करेगा”। जबकि सपा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “योगीराज में कांवड़ियों पर फूल के साथ साथ लाठियां भी बरसाई जाती हैं। स्थान – बरेली”। वहीं इस घटना के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा, “शरारती तत्वों की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है”।

क्या हुआ था बरेली में?

मिली जानकारी के अनुसार, कांवड़ जत्थे में शामिल डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर पुलिस द्वारा आपत्ति करने से यह पूरा बवाल हुआ। इसके बाद कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया गया। बरेली के एसएसपी रहे चौधरी का दावा था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, जिसके चलते लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में कांवड़ियों समेत कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। मामले में जब तूल पकड़ा तब शासन ने कड़ा कदम उठाया।

Also Read : सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, बोले- नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.