UP: ट्रैकमैन से 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेलवे का इंजीनियर, CBI ने किया गिरफ्तार

Railway Engineer Arrested in Deoria: यूपी के देवरिया जिले में एक रेलवे का इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम ने आरोपी इंजीनियर को उसके आवास से गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला जिले के सलेमपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ट्रैकमैन से 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिससे परेशान होकर ट्रैकमैन ने सीबीआई से पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसपर लखनऊ से आई CBI की टीम ने आरोपी इंजीनियर को दबोच लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैकमैन का ट्रांसफर हो गया था। उसको कार्यमुक्त करने के एवज में सेक्शन इंजीनियर द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर रेल ट्रैकमैन ने CBI  को शिकायत की। जिसके आधार पर यह कार्रवाई बुधवार रात को हुई।

रिलीव करने के नाम पर 50 हजार की डिमांड

बता दें कि सलेमपुर में तैनात रेल ट्रैकमैन चंद्रकेश का ट्रांसफर हो गया था, लेकिन सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार उसे रिलीव नहीं कर रहे थे। जिसके चलते चंद्रकेश अगली जगह ज्वाइन नहीं कर पा रहा थे। संजय कुमार कार्यमुक्त करने के बदले में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसपर चंद्रकेश ने अपनी मजबूरी बताते हुए कुछ कम पैसे में ही कार्यमुक्त करने की फरियाद लगाई।

जिसपर इंजीनियर संजय कुमार ने मना कर दिया। इससे पहले ट्रैकमैन चंद्रकेश ने लखनऊ CBI से पूरे मामले की शिकायत की। जिसपर सीबीआई की टीम ने सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास डेरा डाला और सुनियोजित तरीके से छापेमारी की।

इससे पहले चंद्रकेश एडवांस के तौर पर स्टेशन परिसर में इंजीनियर के आवास पर 20 हजार रुपये लेकर पहुंचा। जैसे ही उसने इंजीनियर को पैसे दिए। इसके तुरंत बाद सीबीआई की टीम ने छापे डाल दिया।

इंजीनियर संजय कुमार को रंगे हाथ घूस लेते देख सीबीआई ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई। इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.