UP Roadways: ईद पर लखनऊ से नौ शहरों के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें

यूपी रोडवेज (UP Roadways) प्रत्येक पर्व की तरह ईद में लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए लखनऊ से अतिरिक्त बसें चलाएगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। यूपी रोडवेज (UP Roadways) प्रत्येक पर्व की तरह ईद में लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए लखनऊ से अतिरिक्त बसें चलाएगा। यहां से विभिन्न बस स्टेशनों से नौ शहरों के लिए अतिरिक्त बसों चलाई जाएगी। यात्रियों को अतिरिक्त बसों की सुविधा 20 से 23 अप्रैल तक मिलेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि लखनऊ से नौ शहरों के बीच ईद के दौरान 10 से 15 अतिरिक्त साधारण बसों का प्रबंध किया गया है। यात्री बसों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802877 जारी किया गया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि यह बसें जुमे की नमाज और ईद के पर्व के मद्देनजर चलेगी। चारबाग से बाराबंकी, रायबरेली, कैसरबाग से गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के बीच चलेंगी। वहीं आलमबाग बस स्टेशन से मेरठ और अलीगढ़ के बीच जबकि अवध बस स्टेशन से रूदौली और अयोध्या के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी।

वहीं, बसें चारबाग से रायबरेली, कैसरबाग से बहराइच, गोंडा और बलरामपुर और बाराबंकी के बीच चलेंगी। वहीं आलमबाग बस टर्मिनल से मेरठ और अलीगढ़ के बीच भी अतिरिक्त बस सेवाएं चलाई जाएगी। जबकि अवध बस स्टेशन से रूदौली और अयोध्या के बीच भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

Also Read: Atiq-Ashraf Murder Case: मानवाधिकार आयोग ने DGP और प्रयागराज कमिश्नर को भेजा नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.