ONGC Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी का ऐलान किया है. ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के 2,500 से भी अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्रता, चयन प्रक्रिया और बाकी की जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

पंजीकरण की अंतिम तिथि

इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हुई थी. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2023 है. उम्मीदवारों की भर्ती को लिए रिजल्ट 5 अक्टूबर, 2023 को घोषित किया जाएगा.

ये डिग्री और इतनी उम्र जरुरी

इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए B.A/B.Com/B.Sc/B.B.A/B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए डिप्लोमा और ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार की योग्यता 10वीं/12वीं/आईटीआई होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 सितंबर, 2023 को 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होगी चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए चयन विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई योग्यता के आधार पर होगा. योग्यता में समान संख्या होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार पर पहले विचार किया जाएगा.

इतनी मिलेगी तनख्वाह

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित हुए ग्रेजुएट अपरेंटिस को 9 हजार रुपये, डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 8 हजार रुपये और ट्रेड अपरेंटिस के लिए 7 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ओएनजीसी की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

Also Read: SBI में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.