Virat Kohli Records In IPL: यूं ही नहीं रिकॉर्ड के बादशाह हैं ‘किंग कोहली’, आंकड़ें हैं ज़बरदस्त

Virat Kohli Records In IPL: विश्व क्रिकेट में महानतम बल्लेबाज में शुमार विराट कोहली को ऐसे ही रिकॉर्ड्स का शहंशाह नहीं कहा जाता… IPL 2024 में चाहे RCB अच्छा प्रदर्शन ना कर रही हो और प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो. लेकिन विराट कोहली का बल्ला खूब रनों की बारिश करने में लगा है.

Virat Kohli Records In IPL

कोहली अब मौजूदा सीजन में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. और ऑरेंज कैप भी अभी उन्हीं के पास है. इसके अलावा वो आईपीएल के इतिहास में 10 अलग-अलग सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने 10वें सीजन में बनाए 400 रन

विराट कोहली IPL 2008 से ही RCB के लिए खेलते आ रहे हैं. कोहली ने पहली बार किसी सीजन में 400 से अधिक रन 2011 में बनाए थे. आईपीएल 2011 में उनके बल्ले से 16 मैचों में 557 रन रन बने थे. उसके बाद केवल 2011, 2014, 2017 और 2022 भी ऐसे ही 4 सीजन रहे हैं, जब कोहली ने किसी एक सीजन में 400 से कम रन बनाए हों.

Virat Kohli Records In IPL

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं. जो अभी तक 349 रन बना चुके हैं.

साल 2016 में बनाए थे रिकॉर्ड 973 रन

इंडियन प्रीमियर के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 में 16 मैचों में 81.08 की बेहतरीन औसत से 973 रन बना डाले थे.

Virat Kohli Records In IPL

उस सीजन में विराट के बल्ले से 7 अर्धशतक और 4 शतकीय पारियां निकली थीं. आईपीएल 2016 स्ट्राइक रेट के मामले में भी विराट कोहली के लिए सबसे बढ़िया रहा था. वो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब कोहली ने पूरे सीजन में कुल मिलाकर 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

Also Read: Most Expensive Spell In IPL History: मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एक मैच में इन गेंदबाजों ने लुटाए सर्वाधिक रन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.