PM मोदी ने कांग्रेस और राहुल पर साधा निशाना तो खड़गे ने दिया जवाब, कहा – वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा

PM Modi Statement on Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी का तूफानी प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मई 2024) तेलंगाना पहुंचे. करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री ने जनसभा में सवाल करते हुए कहा, “ऐसा क्या कारण है कि शहजादे ने अडाणी अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्या उनके यहां टेंपो में भरकर माल पहुंचा है.” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, “कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपने लगते थे. आपने काले धन से पैसे लिए हैं? ये बात आपको बताना होगा.”

कांग्रेस पर लगाया आरोप  

पीएम ने कहा कि BJP हमेशा नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर चलती है. वहीं कांग्रेस और बीआरएस फैमली फर्स्ट पर चलते हैं. इनकी पॉलिटिकल पार्टी ”By the Family, for the Family or To the Family” पर चलती है. कांग्रेस और बीआरएस में कोई अंतर नहीं है. दोनों पार्टियों में करप्शन जोड़ती है.

पीवी नरसिंम्हा राव का भी किया अपमान

फैमली फर्स्ट की नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिंम्हा राव का भी अपमान किया. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का अपमान किया. कांग्रेस दफ्तर में एंट्री नहीं दी. ये BJP और NDA की सरकार है, जिसनें उनको भारत रत्न से सम्मानित किया. कल ही मुझे उनके पूरे परिवार से मिलने का मौका मिला. मैनें उनकी दो-तीन पीढ़ी के साथ बैठकर बात की. मुझे उनके साथ बात करके गर्व महसूस हुआ. कांग्रेस ने उनका बहुत अपमान किया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर पलटवार किया है. खरगे ने ट्वीट कर कहा, वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा। तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं.इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान है.

 

Read Also : UP: रामगोपाल के बयान पर बोले अमित शाह- जरा भी गलती की तो राम मंदिर पर लग जाएगा ‘बाबरी’ नाम का ताला

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.