Los Angles Olympic 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की वापसी, कमेटी ने दी मंजूरी

Cricket in Los Angles Olympic: क्रिकेट को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (Los Angles Olympic 2028) में क्रिकेट को दोबारा से शामिल कर लिया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने इसकी मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को इसकी घोषणा मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक (Executive Board Meeting) के दूसरे दिन के बाद की गई. बता दें कि 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट (Cricket) की वापसी हो रही है. इससे पहले साल 1900 के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में क्रिकेट खेला गया था.

 

Los Angles Olympic 2028 Cricket
Los Angles Olympic 2028 Cricket

 

इसको लेकर आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हालांकि, सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में मत हासिल करने की आवश्यकता होगी.

उन्होंने कहा कि 2028 ओलंपिक (Los Angles Olympic 2028) में क्रिकेट को शामिल करने पर हम अभी भी प्रस्ताव मोड में हैं. भाग लेने वाली टीमों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. हम आईसीसी के साथ काम करेंगे. हम किसी भी देश के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे. आईसीसी के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है.

 

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख

 

बता दें कि साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में जहां इंग्लैंड और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के लिए क्रिकेट खेला गया था. वहीं, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही थी और अब जाकर यह सफल हो पाया है. इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

 

Also Read: India vs Pakistan : ऐसे होगा मैच का आगाज, लाखों दर्शन बनेंगे इसके गवाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.