WTC Points Table: इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने लगाई बड़ी छलांग, ऑस्ट्रेलिया को भी पछाड़ा, देखें अंक तालिका

WTC Points Table: टीम इंडिया ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ गया है. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

रोहित ब्रिगेड ने राजकोट में मेहमान टीम को 434 रन से हराया. यह टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था. इस बड़ी जीत से टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने पर भारत के पास सात मुकाबलों में अब 50 अंक हो गए हैं. भारत का अंक प्रतिशत 59.52 हो गया है. उसने 55 फीसदी अंक वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया. भारत अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

शीर्ष पर काबिज है न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी. उसका अंक प्रतिशत 75.00 है. उसने अभी तक चार टेस्ट खेले हैं. और तीन मैच जीते हैं. जबकि एक में टीम को हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 2023-25 सत्र में 10 टेस्ट खेले हैं. और छह में जीत हासिल की है. तीन में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ रहा है। जबकि, भारत ने सात टेस्ट खेले हैं. और चार जीते हैं. टीम इंडिया को दो मुकाबलों में हार मिली है. एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.

WTC Points Table

बता दें कि भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया है. राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई. मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए.

Also Read: India’s Biggest Victory In Test Cricket: इतिहास की सबसे बड़ी जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया

वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले. बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला. भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.