मिशन 2024: दिखावा मत कर, हम खामोश तो हैं, ना-समझ नहीं

राज्यसभा चुनाव में मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व न देने से बढ़ीं अखिलेश की मुश्किलें, सपा में भगदड़ का माहौल

Sandesh Wahak Digital Desk : दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का, हम खामोश तो है, लेकिन ना-समझ नहीं…किसी शायर की इन्ही पंक्तियों से झलकते सियासी सवाल का जवाब समाजवादी पार्टी का वो मुस्लिम वोटबैंक चाहता है।

जिसकी करीब बीस फीसदी आबादी के बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उसे राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने नहीं भेजा। जिसके बाद से न सिर्फ सपा में मानो भगदड़ जैसा माहौल है बल्कि अखिलेश से अल्पसंख्यकों की नाराजगी तेजी से बढ़ती जा रही है। तभी एक के बाद एक कद्दावर अल्पसंख्यक नेता सपा को अलविदा बोल रहे हैं।

मुसलमान लगातार सपा में उपेक्षित महसूस कर रहे

रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने भी राज्यसभा चुनाव में मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा देते हुए अखिलेश को कड़ा पत्र लिखा है। उन्होंने साफ़ कहा कि मुसलमान लगातार सपा में उपेक्षित महसूस कर रहा है, राज्यसभा चुनाव में भी किसी मुसलमान को नहीं भेजा गया। सिर्फ शेरवानी ही नहीं इससे पहले पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने भी अखिलेश को लिखे पत्र में कहा कि मुसलमान उम्मीद करता है कि उसकी हिस्सेदारी के साथ इंसाफ किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में किसी मुसलमान को प्रत्याशी न बनाये जाने पर पीडीए से ए के गायब होने की भी आम चर्चा हो रही है, इसको लेकर मुसलमानों में नाराजगी बढ़ सकती है, जिसका आगामी लोकसभा चुनाव पर असर हो सकता है। पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने तो यहां तक कह दिया कि अब मुस्लिमों का कोई रहनुमा नहीं बचा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों से सपा समेत सियासी दलों के बहिष्कार की अपील की है।

मुस्लिम समाज के लोग सिर्फ सपा में दरी बिछाने के लिए रखे

इसी तरह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने भी कहा कि मुस्लिम समाज के लोग सिर्फ सपा में दरी बिछाने के लिए रखे गए हैं। जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन भाजपा का प्रचार प्रसार करते हैं। राहुल गांधी को सपा से गठबंधन नहीं करना चाहिए।

हाल ही में राज्यसभा में मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी खूब नाराजगी जताते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भाजपा से साठगांठ होने का आरोप भी लगाया है।

मुस्लिमों को नाली-खड़ंजा अध्यक्ष, जया को राज्यसभा : अजहरी

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने कहा कि सपा में मुस्लिमों को खड़ंजा अध्यक्ष, नाली अध्यक्ष, पुलिया अध्यक्ष और विभिन्न विंग का सचिव बनाया जाता है। राज्यसभा-विधान परिषद में अखिलेश के खानदान और जया बच्चन जैसे लोगों को जगह मिलती है।

इस्तीफा देकर बोले शेरवानी, मुस्लिमों का भरोसा खो रही सपा

बदायूं से पांच बार सांसद रह चुके सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने रविवार को अपना इस्तीफा भेजते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहा कि सपा मुसलमानों का भरोसा खो रही है। मुसलमान एक सच्चे रहनुमा की तलाश में हैं। आप (अखिलेश) खुद ही पीडीए को महत्व नहीं देते।

Also Read: संपादक की कलम से : भारत मार्ट और स्थानीय…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.