यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के बदले गए एसएसपी

Sandesh Wahak Digital Desk :  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में कई वर्षों से तैनात अधिकारियों को भी दूसरे जिलों में भेजा गया है।

  • सुशील चंद्र भान बरेली के नए एसएसपी
  • मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा लाइन हाजिर
  • संतोष मिश्रा को एसपी डीजी मुख्यालय बनाया
  • कुंवर अनुपम सिंह अमरोहा के नए एसपी बने
  • विनीत जायसवाल चंदौली के एसपी बनाए गए
  • बांदा के एसपी अभिनंदन मिर्जापुर के एसपी बने
  • मोहम्मद मुश्ताक ललितपुर के एसपी बनाए गए
  • अमित कुमार आनंद कन्नौज के एसपी बनाए गए
  • अंकुर अग्रवाल बांदा के नए एसपी बनाए गए
  • चक्रेश मिश्रा सीतापुर के नए एसपी बने
  • आदित्य को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया
  • अभिषेक अग्रवाल सिद्धार्थनगर के नए एसपी
  • कुलदीप सिंह संभल के नए एसपी बनाए गए
  • बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी हटाए गए

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के विवाद पर गिरी गाज, प्रभाकर चौधरी और किरीट पीएसी भेजे गए

प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS ऑफिसर हैं। सिर्फ 10 साल की नौकरी में उनका 21वा ट्रांसफर हुआ है। प्रभाकर चौधरी की अधिकतम तैनाती 1 साल मेरठ में रही। बाकी अन्य जिलों में 4–6 महीने से ज्यादा नहीं रहे। प्रभाकर चौधरी ने कभी भी अधिकारियों–नेताओं का दबाव नहीं माना। करप्शन को लेकर अपने पुलिसकर्मियों पर सबसे ज्यादा एक्शन लिए। बरेली SSP प्रभाकर चौधरी हटाए गए। लखनऊ PAC में भेजा गया। बरेली में पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया था।

Also Read : यूपी में IAS-IPS अफसरों को जांच में क्लीन चिट देने की रफ्तार “वंदे भारत” से भी तेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.