2024 Lok Sabha Elections: पांच दिनों में 15 जिलों का दौरा करेंगे सीएम योगी, तय हुए कार्यक्रम

2024 Lok Sabha Elections: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी कमान संभाल ली है। बता दें की बीजेपी शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पांच दिनों में 15 जिलों का सीएम योगी दौरा करेंगे। पश्चिम यूपी में प्रबुद्धजनों के साथ सीएम योगी का संवाद कार्यक्रम है।

बता दें की मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद के दौरे पर आज सीएम योगी रहेंगे। बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा का दौरा 28 मार्च को है। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सीएम का दौरा है। वहीँ, 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में सीएम चुनावी संवाद करेंगे। 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सीएम योगी का दौरा प्रस्तावित है।

कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कन्धों पर मिशन 80 के लक्ष्य को साधने की जिम्मेदारी है। सीएम योगी की चुनाव में लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सीएम योगी के रोडशो की मांग बढ़ती जा रही है। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व सीएम योगी के कार्यक्रम तय कर चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.