सांस लेने में तकलीफ, शरीर में ऐंठन… प्रयागराज में स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे अचानक हुए बीमार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेजा इलाके के राज नारायण यादव जूनियर हाई स्कूल गेदुराही स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सोमवार की दोपहर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और पूरे शरीर में ऐंठन होने लगी. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई.

इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बीमार बच्चों को सीएचसी मेजा पहुंचाया, जहां सभी का इलाज शुरू किया गया. इसमें दो बच्चों की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें शहर के लिए रेफर किया गया.

Prayagraj News

- Advertisement -

वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम अमित गुप्ता और एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा भी पहुंचे. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई है. बीमार हुए बच्चों में 27 बच्चे शामिल हैं. कई बच्चों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Prayagraj News

उधर, अस्पताल में जनरेटर ना चलने पर अभिभावकों ने प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद खराब जनरेटर को ठीक कराया गया. अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बातचीत की. स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने काफी नाराजगी जाहिर की.

 

Also Read: Gorakhpur: दिव्यांग बच्चों से मिले सीएम योगी, बांटे उपहार दिया आशीर्वाद