कश्मीर में 6 दिन से मुठभेड़ जारी, अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़

Sandesh Wahak Digital Desk : कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार 18 सितंबर को छठे दिन एनकाउंटर जारी है। जानकारी के अनुसार यह इस इलाके में चलने वाली अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़ है। वहीं पिछले 6 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें कर्नल, मेजर और DSP समेत 5 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि सेना ने अनंतनाग में 1, बारामूला में 3 और राजौरी में दो कुल 6 आतंकियों को मार गिराया है।

इसके साथ ही सेना को अभी भी गडूल कोकेरनाग के जंगलों में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सबसे एडवांस्ड ड्रोन हेरॉन मार्क-2 से उनके ठिकानों की तलाश की जा रही है। इसके पहले 2020 में 18 घंटे तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी सबसे लंबी चलने वाली मुठभेड़ है, इसके पहले जम्मू के पुंछ जिले में चलाया गया भट्टी धार वन ऑपरेशन 9 दिन चला था।

31 दिसंबर 2008 को शुरू हुआ ऑपरेशन 9 जनवरी 2009 को खत्म हुआ था। वहीं जम्मू में अब तक सबसे लंबी मुठभेड़ 2021 में हुई थी। पुंछ जिले के डेरा की गली और भिम्बर गली के बीच जंगलों में 19 दिन तक ऑपरेशन चला था। वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान तौसीफ-उल-नबी, जहूर-उल-हसन और रेयाज अहमद के रूप में हुई, वहीं तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Also Read: ‘शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़-बकरियां’, एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.