Bengal Crime: आधी रात को BJP के 3 विजयी कैंडिडेट्स समेत 4 लोगों का अपहरण, TMC समर्थकों पर लगा आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हो रही हिंसा लंबे समय से चली आ रही है. वहीं, चुनाव के समाप्त होने के बावजूद भी वहां पर अपराध जारी है. हाल में ही, विपक्षी दलों के चार जीते हुए कैंडिडेट्स का अपहरण किया गया है. जिसका आरोप सत्ता पर काबिज तृण मूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों पर लगा है. इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

दरअसल, यह घटना गुरुवार की रात दक्षिण 24 परगना जिले के पंचसायर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आई है. आरोप लगाया जा रहा है कि अपहरण हुए लोगों में से 3 बीजेपी के हैं और एक व्यक्ति वाममोर्चा समर्थित निर्दलीय कैंडिडेट है. इसका आरोप बापी हलदर नामक के शख्स पर लगा है, जो सुंदरबन संगठनात्मक जिले के टीएमसी युवा अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान के पति हैं.

ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि पिछली बार ज्योति लक्ष्मी की जीत के बाद उन पर टीएमसी को समर्थन देने का दबाव बनाया जा रहा था, ताकि तृणमूल बोर्ड बना सके. अंतत: उन्होंने अपना गांव छोड़ दिया और पंचसायर इलाके में स्थित किराए के मकान में शरण ली. 8 विजयी उम्मीदवारों ने इस किराए के मकान में गुप्त आश्रय ले रखा था.

3 लोग सीपीएम से, 2 वाममोर्चा समर्थित निर्दलीय कैंडिडेट और 3 बीजेपी कैंडिडेट 25 जुलाई की रात से घर पर रह रहे थे. आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे टीएमसी नेता बापी हलदर के नेतृत्व में 25 से 30 लोग वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद कथित तौर पर गुंडों ने एक निजी कार से 4 विजयी कैंडिडेट का अपहरण कर लिया.

बताया जा रहा है कि जब उनमें से बाकी लोग चिल्लाने लगे, तो स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस दौरान आरोपी अपनी कारों से मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद सीपीएम के वरिष्ठ नेता और बंगाल के पूर्व मंत्री कांति गांगुली बाकी 4 कैंडिडेट्स के साथ पंचसायर पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. फ़िलहाल, कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Also Read: बहराइच : 8 साल पुराने हत्याकांड मामले में आया कोर्ट का फैसला, 8 दोषियों को उम्रकैद की सजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.