CCB ने 5 संदिग्ध आतंकवादी किए गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कट्टरपंथी बनाए गये। पांच व्यक्तियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, पिस्तौल, कारतूस, आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप बरामद की। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों के कब्जे से सात पिस्तौल, 45 कारतूस, वॉकी-टॉकी, कुछ खंजर तथा अन्य सामान सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये और उसके खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों की पहचान सोहेल, उमर, जाहिद, मुदासिर और फैसल के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, पांचों संदिग्धों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय शहर के सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर में स्थित एक पूजा स्थल के पास से गिरफ्तार किया गया। दयानंद ने संवाददाताओं को बताया केंद्रीय अपराध शाखा, असामाजिक ताकतों का भंडाफोड़ करने और उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने में सफल रही है। हेब्बाल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक स्थान पर छापा मार कर सभी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.