अनुराग ठाकुर की हाई लेवल मीटिंग, धर्म व संस्कृति के खिलाफ कंटेंट बर्दाश्त नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ कड़ा रुख करने जा रही है, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के अध‍िकारियों के साथ एक बैठक कर सभी को आदेश दिया है कि अबसे किसी भी तरह की आपत्तिजनक देश व धर्म के खिलाफ वेबसीरीज़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा। यदि भविष्य में ऐसा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करी जाएगी।

अश्लील व देश की संस्कृति, धर्म को लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर जताई चिंता

अभी हाल ही में उल्लू प्लेटफार्म की कुछ आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने को सरकार ने आदेशित किया था कि सभी ओटीटी ओवर द टॉप अधिकारियों को सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सलाह दी कि अपने ऐप पर दिखाई जा रही वेब सीरीज और फिल्‍मों को लेकर सतर्क रहें वहीं इस दौरान ओटीटी पर बढ़ती अश्लीलता, हिंसा, गैरजरूरी कॉन्‍टेंट, पूर्वाग्रह और भारतीय धर्मों और परंपराओं के नकारात्मक चित्रण वाले कॉन्‍टेंट पर चिंता जताई।

क्षेत्रीय प्रतिभा को निखारने पर मंत्री ने की ओटीटी की तारीफ

मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्‍स में आए बदलाव और क्षेत्रीय फिल्‍मों और सीरीज को ग्‍लोबल स्तर पर मौका देने की सराहना भी की। उन्होंने नयी प्रतिभाओं को मौका देने पर ओटीटी अधिकारीयों की तारीफ भी की।

अनुराग ठाकुर ने बैठक के दौरान आईटी एक्ट की धारा 9(2) का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा कानूनों के उल्लंघन में पाए जाने वाले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को संबंधित कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read: मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, नया मार्ग हुआ बंद; हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.