इटली में भारी बारिश से तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से गयी 9 लोगों की जान

Sandesh Wahak Digital Desk:  इटली में इन दिनों भारी बारिश के चलते भयंकर तबाही मची है, जहाँ देश के उत्तरी एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र में हुई भारी बारिश की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही हजारों लोगों को उनके घरों से बाहर निकाला गया है, वहीं भारी बारिश के चलते जगह-जगह मिट्टी दरक रही है, जोकि भूस्खलन की वजह बन रही है, वहीं भारी बारिश की वजह से यहां होने वाली फॉर्मूला वन रेस भी कैंसिल हो गई है।

वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये सिविल प्रोटेक्शन मंत्री नेलो मुसुमेसी ने कहा कि कुछ इलाकों में जितनी बारिश छह महीने में हुआ करती थी, उतनी बारिश महज 36 घंटों में हो गई है। इसकी वजह है कि यहां पर हालात इस कदर खराब हुए हैं, वहीं इतने बड़े पैमाने पर हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और पानी किनारों से आगे बढ़ते हुए शहरों में घुस आया है।

वहीं भारी बारिश के चलते शहर-शहर तबाह हो गए हैं और लोगों को आशियानें उजड़ चुके हैं, खेती की हजारों एकड़ जमीन भी पानी में डूब चुकी है।

Also Read: Ukraine: धमाकों से थर्राया कीव, मलबे से इमारत में लगी आग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.