AAP की बढ़ सकती हैं मुसीबत, ईडी कर रही यह तैयारी

Sandesh Wahak Digital Desk: शराब घोटाला मामले को लेकर जेल में बंद दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है, जहाँ इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा बयान दिया है।

उसने शीर्ष अदालत में साफ कर दिया है कि ईडी राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने पर विचार कर रही है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ED से सवाल पूछा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जेज पर अब तक बहस शुरू क्यों नहीं हुई, किसी को इस तरह आप जेल में नहीं रख सकते? वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से मंगलवार को इस बात का जवाब देने के लिए कहा है, इसके साथ ही अदालत में कल भी मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई जारी रहेगी।

दूसरी ओर ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को मनीष सिसोदिया और विजय नायर के बीच निकटता का हवाला दिया, जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि नई आबकारी नीति में प्रस्तावित बदलाव शराब बाजार में सुधार का एक साधन नहीं था बल्कि कुछ निजी कंपनियों के लिए अत्यधिक मुनाफा सुनिश्चित करने का एक तरीका था।

इसके साथ ही ED ने कहा कि लाभ मार्जिन को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का भी कोई औचित्य नहीं है, कैबिनट की बैठक के मिनटों में इसका कोई जिक्र नहीं है।

Also Read: Udhayanidhi Stalin: भारत-पाक मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के उदयनिधि स्टालिन, BJP ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.