Afzal Ansari News: अफजाल अंसारी नहीं लड़ पाएंगे गाजीपुर से चुनाव? HC के फैसले पर टिका सियासी भविष्य, सुनवाई आज

Afzal Ansari News: अफ़ज़ाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल, गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ दाखिल अफजाल अंसारी की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, अफजाल अंसारी के साथ ही बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जी पर भी अफजाल की याचिका के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.

अफजाल अंसारी ने गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट से गैंगस्टर मामले में पिछले साल मिली 4 साल की सजा रद्द किए जाने को लेकर अपील दाखिल की है. जबकि कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जी में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा बढाए जाने की अपील की गई है.

अफजाल अंसारी को जाना पड़ा था जेल

बता दें कि जस्टिस संजय सिंह की सिंगल बेंच एक साथ दोनों अर्जियों की सुनवाई करेगी. अफजाल अंसारी को गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल 29 अप्रैल को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई थी. 4 साल की सजा मिलने की वजह से ही अफजाल अंसारी को जेल जाना पड़ा था. और उनकी लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो गई थी.

हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी को जमानत दे दी थी. अफजाल अंसारी की 4 साल की सजा पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगाए जाने के बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें गाजीपुर से लोकसभा का उम्मीदवार भी बनाया है। लेकिन अगर हाईकोर्ट से सजा बहाल होती है. या फिर बढ़ाई जाती है, तो फिर अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ेंगी और वह लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे.

Also Read: BSP Candidate List: बसपा सुप्रीमो ने बनाई ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित की सियासी केमिस्ट्री, जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची

Get real time updates directly on you device, subscribe now.