Atishi on Modi Government: क्या दिल्ली में लगने जा रहा राष्ट्रपति शासन? AAP की मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Atishi on Modi Government: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी की सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी का दावा है कि मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि उनके विश्वसनीय सूत्रों ने यह बताया है कि दिल्ली में चुनी गई सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है. दिल्ली सरकार के अफसर मींटिग मे नहीं आ रहे. मंत्री आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली की जनता के खिलाफ धोखा होगा.

बता दें कि शुक्रवार 12 अप्रैल यानी आज सुबह आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह कहा है कि 20 साल पहले के केस में विभव कुमार पर कार्रवाई हुई. दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग नहीं हो रही है. अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने बिना किसी प्रमाण के सीएम को अरेस्ट किया है. क्योंकि बीजेपी को यह पता है कि वह कितना भी जोर लगा ले, अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते.

‘केजरीवाल सरकार के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र’

आतिशी का दावा है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं. हालांकि, दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है. बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रही है. पिछले कुछ दिनों से किसी सीनियर अधिकारी की पोस्टिंग दिल्ली में नहीं हो रही है. कई विभाग खाली हैं, जिन पर अधिकारी मौजूद नहीं हैं.

दिल्ली के LG भी बिना किसी वजह से गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर रही. मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल सचिव को भी बेवजह हटाया जा रहा है. ये सारे संकेत हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है.

आगे आतिशी ने कहा कि वह बीजेपी को चेतावनी देती हैं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैर क़ानूनी और गैर संवैधानिक होगा. यह जनादेश का अपमान होगा. हाल ही में केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत पेश किया है. ऐसे में राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता.

सीएम केजरीवाल से डरती है BJP

दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे काम से बीजेपी डरती है, क्योंकि वे किसी भी अपने राज्य में ऐसी पॉलिसी लागू नहीं कर पाएंगे. उन्हें सबसे बड़ा खतरा सीएम अरविंद केजरीवाल के वादे से है. महिलाओं को हज़ार रुपये देने वाले वादे से. इसलिए सीएम को रोकने के लिए भी यह साजिश रची जा रही है.

Also Read: Delhi Liquor Scam : के कविता पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.