‘उम्मीद है चुनाव में व्यस्त मुख्यमंत्री जी…’, उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने की सीएम योगी से ये मांग

Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल हादसे को आठ दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक मजदूरों को सुरंग से बाहर नहीं निकाला जा सकता है। ऐसे में अब सियासत होने लगी है।

टनल में फंसे मजदूरों को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि ‘टनल के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं और मुख्यमंत्री जी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है। संकट की इस घड़ी में अन्य मजदूरों के साथ उप्र के आठों मजदूरों के परिवारों के साथ हम सबका खड़ा होना उनके मनोबल को बढ़ाएगा। उम्मीद है चुनाव प्रचार में व्यस्त बीजेपी के मुख्यमंत्री जी इनके लिए आपातकालीन बैठक बुलाकर यथाशीघ्र कोई निर्णय लेंगे।

12 नवंबर से फंसे हैं मजदूर

आपको बता दें कि 12 नवंबर को दीवाली वाले दिन की सुबह सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। तब से 41 श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं। इनमें यूपी समेत कई राज्यों के मजदूर शामिल हैं। इन मजूदरों को पाइप के जरिए खाना, पानी और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

Also Read : ‘आठवीं में दो बार हुआ फेल, धमकी देकर लिखवाई कॉपी…’,बृजभूषण शरण सिंह…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.