Miss Universe 2023 का हुआ ऐलान, इस देश की सुंदरी के सिर सजा ताज

Miss Universe 2023 : मिस यूनिवर्स 2023 का भव्य कार्यक्रम 19 नवंबर को आयोजित किया गया था, जहां सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मिस यूनिवर्स 2023 के खिताब का ऐलान किया गया।

 

शेन्निस पलासियोस
शेन्निस पलासियोस

 

इस समारोह में शेन्निस पलासियोस (Shannis Palacios) विजेता चुनी गईं और मिस यूनिवर्स 2023 का ताज उनके सिर सजा। वहीं उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 आरबोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया, आरबोनी मिस यूएस से मिस यूनिवर्स बनी थी। बता दें शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की हैं और इससे पहले उन्होंने मिस निकारागुआ का खिताब अपने नाम किया था।

शेन्निस पलासियोस (Shannis Palacios) मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं, इस ब्यूटी पेंजेंट में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया। इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई लेकिन टॉप 10 में शामिल नहीं हो सकीं। इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया।

Also Read: काजोल का Deepfake वीडियो हुआ वायरल, ऐसे लगाया गया एक्ट्रेस का चेहरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.