अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर पीड़ित के घर भेजा प्रतिनिधिमंडल, दी आर्थिक सहायता

Sandesh Wahak Digital Desk : देवरिया में हुए छह लोगों की नृसंस हत्या पर यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा मुखिया ने यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि काश मुख्यमंत्री के दुखी होने से मृतकों की जिंदगी वापस लौट आती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध में कोई कमी नहीं हो रही है।

उन्होंने देवरिया घटना को शासन की नाकामी और प्रशासन की लापरवाही करार दिया है। हालांकि हत्याकांडों को लेकर सपा के तेवर से ऐसा लगता है कि अभी यह मामला आगे बढ़ेगा। चुनाव के लिए विपक्ष को बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया है।

मृतक घनश्याम तिवारी के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

सुल्तानपुर में डाक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीट कर हत्या होने के बाद सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार की हर संभव मदद करने और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रो. बी पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक सभा, पवन पाण्डेय पूर्व मंत्री, संतोष पाण्डेय पूर्व विधायक, मो. ताहिर खान विधायक, ओम प्रकाश दुबे ’बाबा’ पूर्व विधायक, अनूप संडा पूर्व विधायक, रघुवीर यादव जिलाधक्ष, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक भगेलुराम व पार्टी के जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा और पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने पीडि़त परिवार को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने मृतक डॉक्टर स्व. घनश्याम तिवारी की जिस जमीन के लिए हत्या हुई थी, उस जमीन की पूरी बाउंड्री वाल बनवाने व मृतक घनश्याम तिवारी के बेटे के शिक्षण के लिए सदैव तत्पर रहने की जिम्मेदारी भी ली।

Also Read : जनता दर्शन में सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.