‘अखिलेश यादव के 3 यार, आज़म, अतीक और मुख्तार’, केशव प्रसाद मौर्य का सपा प्रमुख पर बड़ा वार

Keshav Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। ऐसे में राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है।

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर थी। लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। सपा अध्यक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के तीन यार है आजम खान, अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने यूपी के मुख्य विपक्षी दल सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता भी मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में उनका खाता नहीं खुलेगा.. इसलिए जो चुनाव प्रचार में जा रहे हैं वो औपारिकता पूरी करने के लिए कर रहे हैं। हम यूपी में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं।

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर वार

डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में अब तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो गया है। कांग्रेस-सपा की कोई विचारधारा नहीं है। बीजेपी की विचारधारा है। इस विचारधारा पर हम लोग काम कर रहे हैं। हम बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं।

तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यूपी में अखिलेश यादव को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। जिसपर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि भू-माफिया और शराब माफिया सब मिल गए हैं। लोकसभा चुनाव में जनता सबको जवाब देगी। मौर्य ने कहा कि सपा के शासनकाल में ख़ाली प्लाट हमारा है का नारा चलता था। सपा गुंडे और माफियाओं के पैदा करने की फ़ैक्ट्री रही है। लेकिन आज माफियाओं के खिलाफ आज कार्रवाई हो रही है।

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समाप्त वादी पार्टी है। अब राहुल गांधी दूसरी बार अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। तो उनकी दूसरी बार भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

Also Read: UP Politics: लोकसभा चुनाव के मैदान से गायब हैं मायावती के मिस्टर भरोसेमंद!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.