IPL Facts: इन 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को किया है जीरो पर आउट, बुमराह का नाम नहीं है शामिल

IPL Facts: आज हम बात करने जा रहे हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाजों के बारे में. वैसे इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के धारदार और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है. तो आइये शुरू करते हैं.

वैसे जानकारी बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के नाम 17-17 बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन क्या आप जानते हैं. IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज कौन हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन टॉप-5 गेंदबाजों पर जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है.

इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को किया है जीरो पर आउट

IPL Facts

इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 36 बल्लेबाजों को जीरो के स्कोर पर आउट किया.

IPL Facts

वहीं, इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 29 बार बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार लगातार 2 सीजन पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.

IPL Facts

वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल इतिहास में ट्रेंट बोल्ट ने 93 मैचों में 26 बल्लेबाजों को डक पर आउट किया है.

IPL Facts

मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में ड्वेन ब्रावो ने 24 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट किया.

IPL Facts

इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का नंबर है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले उमेश यादव ने 23 बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया है.

Also Read: Rohit Sharma Stats: T-20 World Cup से पहले जमकर चल रहा ‘हिटमैन’ का बल्ला, आंकड़ें हैं शानदार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.