अनुप्रिया पटेल ने RLD दिया यह ऑफर, बोली- एनडीए करेगा वापसी

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय लोक दल को एनडीए गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है, जहाँ उन्होंने कहा कि आरएलडी से लेकर तमाम दल जो एनडीए गठबंधन से जुडऩा चाहते हैं, सभी का स्वागत है। आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के लिए बेहतरीन काम कर रही है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी साथ आकर जो हमने 2027 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना देखा है उसको मिलकर पूरा करना ह। गौरतलब है कि आरएलडी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से जारी है। हालांकि, पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इससे इनकार कर चुके हैं।

इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगा। 2024 के चुनाव में एनडीए 2014 से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन निराश और हताश लोगों का गठबंधन है।

राजनीति में बने रहने के लिए यह गठबंधन बनाया गया है। इनका जनता की समस्याओं से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में जहां भी चुनाव लड़ेंगे विजय हासिल करेंगे। अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि इस बार यूपी में एनडीए को 2014 लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी, क्योंकि एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ रहा है।

Also Read: बिहार के CM नीतीश कुमार से मिले बसपा सांसद, बोले- माहौल बनाने के लिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.