रोडवेज बसों का मनमानी से हो रहा संचालन: सपा नेता धनंजय शर्मा

सपा नेता धनंजय शर्मा ने रोडवेज बसों के मनमाने संचालन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एक पत्र लिखा है। धनंजय शर्मा ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ से बाराबंकी होकर निकलने वाली रोडवेज बसों का संचालन मनमर्जी से हो रहा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: सपा नेता धनंजय शर्मा ने रोडवेज बसों के मनमाने संचालन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को एक पत्र लिखा है। धनंजय शर्मा ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ से बाराबंकी होकर निकलने वाली रोडवेज बसों का संचालन मनमर्जी से हो रहा है। रोडवेज चालक यात्रियों को लेने के लिए बसें नहीं रोकते। यह समस्या रात के समय ज्यादा होती है। रोडवेज बस चालक व परिचालक मनमानी दिखाते हैं। इससे उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिन्हें दूर दराज जाना होता है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है।

उन्होंने इस शिकायत को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी भेजा है। परिवहन मंत्री से शिकायत करने के बाद भी रवैया बदला नहीं है। यात्रियों में रोष है। जहां एक ओर परिवहन निगम अपनी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है। वहीं यात्रियों को रात के समय परेशान होना पड़ रहा है।

धनंजय शर्मा बताते है कि दरअसल लखनऊ से बाराबंकी होकर गुजरने वाली रोडवेज बसों की संख्या काफी है। यह रोडवेज बसें कैसरबाग और चारबाग से बाराबंकी होकर अयोध्या और गोण्डा, बहराइच के लिए चलती हैं। लेकिन रात के समय रोडवेज बस चालक और परिचालक यात्रियों को बैठाने से कतराते हैं। यही सबसे ज्यादा समस्या रात के समय होती है। जब परिचालक सिर्फ लम्बी दूरी के यात्रियों को ही बसों में चढऩे देते हैं। इससे यात्रियों को देर रात खड़े रहना पड़ता। जब डग्गारमार वाहन आते हैं तो उससे वह अपने गंतव्यों के लिए रवाना होते हैं, अन्यथा कई-कई बार उन्हें सडक़ों पर ही सात गुजारनी पड़ती है। ऐसे में रोडवेज निगम के बस चालकों की मनमानी के चलते बाराबंकी के यात्रियों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

धनंजय शर्मा ने उठाये कई सवाल

धनंजय शर्मा ने बताया कि रोडवेज बसों के चालक बस को कस्बे के अन्दर लाने के बजाए, बाइपास से निकाल जे जा रहे है। जिससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। शहर के अंदर रोडवेज बसों का ठहराव स्थान र्निारित किया जाए ताकि बस चालकों की मनमानी पर रोक लगे। देर रात रोडवेज बाइपास से ही गुजर जाने यात्री शहर की बजाय छह किमी दूर हाईवे पर उतार दिए जाते है। कई बार तो महिलाओं को भी रात में बसें बाईपास पर उतार कर चली जाती हैं। जबकि बाईपास से कुछ ही दूरी पर नया बस स्टेशन है।

Also Read: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सजेंगे मंदिर, योगी सरकार करेगी यह काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.