असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर तोड़फोड़, BJP पर साधा निशाना, बोले- मुस्लिमों के घरों को…

Sandesh Wahak Digital Desk: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली वाले सरकारी बंगले में लगी खिड़की के शीशे टूटे पाए गए हैं. मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि, पत्थरबाजी जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस को पता लगा रही है कि इसमें कोई सत्यता है या साजिश है?

वहीं, इसको लेकर ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यदि ये घटना बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ हुई होती तो अब तक आसमान सिर पर उठा लिया जाता.

इस घटना के बहाने असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम कार्ड खेला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुस्लिमों के घरों को बुल्डोजर से ढहाया जा रहा है. दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. इसका असर देश पर अच्छा नहीं होगा. हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक नूंह में बुल्डोजर एक्शन की कोई निंदा नहीं की है.

दिल्ली में ओवैसी का सरकारी घर अशोक रोड इलाके में है. ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या में देश में कानून या अदालत नहीं है? साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी एक समुदाय को टारगेट करने के लिए कोई अप्रिय बात नहीं करेंगे.

बता दें कि साल 2014 के बाद ऐसी चौथी घटना है, जब ओवैसी के घर के शीशे टूटे मिले हैं. इससे पहले ओवैसी के दिल्ली वाले सरकारी बंगले पर 20 फरवरी को पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. उस मामले पर एडिशनल डीसीपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की और सबूत जुटाए थे.

 

Also Read: UP: मुख्तार अंसारी के परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें, गाजीपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.