Asaram Bapu को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, किया था ये अनुरोध

Asaram Bapu इस समय दुष्‍कर्म के मामले में सजा काट रहे हैं। स्वयंभू बाबा आसाराम की सजा को लेकर याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, आसाराम ने स्वास्थ्य के आधार पर सजा निलंबित करने का अनुरोध किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। सर्वोच्‍च अदालत ने आसाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के अस्पताल में इलाज कराने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का रुख करने के लिए कहा है।

राजस्थान हाईकोर्ट में अर्जी दें Asaram Bapu

स्‍वयंभू बाबा आसाराम ने खराब सेहत का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी थी। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत से मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ आसाराम की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट तेजी से सुनवाई करे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इलाज को लेकर राहत के लिए वे राजस्थान हाईकोर्ट में अर्जी दें।

इससे पहले सितंबर, 2023 में भी सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम (Asaram Bapu) को जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आसाराम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी।

दुष्‍कर्म के मामले में हुई उम्रकैद की सजा

बता दें कि आसाराम 2013 में राजस्थान स्थित अपने आश्रम में एक नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म के अन्य मामले में वर्तमान में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। अहमदाबाद के पास मोटेरा स्थित अपने आश्रम में 2001 से 2007 तक सूरत की रहने वाली एक शिष्या से कई बार दुष्‍कर्म करने के मामले में गांधीनगर की अदालत ने आसाराम को सजा सुनाई है।

 

Also Read : ‘यूपी में जंगलराज की गारंटी’, कानपुर की घटना का जिक्र कर राहुल गांधी ने बोला सीएम योगी पर हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.