UP School Timing : लू और बढ़ते तापमान का प्रभाव, बदलेंगे स्कूलों के टाइम

UP School Timing : उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है. लू और बढ़ते तापमान के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया है. यूपी सरकार ने राज्य में सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर एक नोटिस जारी किया है.

नोटिस में बेसिक शिक्षा विभाग, मुख्य सचीव, प्रमुख सचिल, बेसिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा महानिदेशक, सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों समेत कई अधिकारियों को नए निर्देश की पालना को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

अभी क्या है टाइमिंग

दरअसल, स्कूलों की टाइमिंग पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी. भीषण गर्मी को देखते हुए टीचर्स और पेरेंट्स स्कूलों का टाइम बदलने की मांग कर रहे थे. इसके बाद अधिक गर्मी को देखते हुए 28 अप्रैल तक यूपी के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे कर दी गई है.

अब क्या होगी टाइमिंग

अब फिर से इसमें बदलाव करके स्कूल टाइमिंग को बढ़ाया गया है. नए निर्देश के अनुसार, स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे. हालांकि नई टाइमिंग में एक घंटा कम होने से भी छात्रों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लागू होगा.

मदरसों की टाइमिंग भी बदलाव

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं. इसके लिए लखनऊ से एक आदेश जारी किया गया है. वहीं, दूसरी ओर मदरसों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.