Ashutosh Sharma: 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने IPL में खेली शानदार पारी, पंजाब को मिली जीत

PBKS vs GT: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए हाई स्कोरिंग मैच में दर्शकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिले। इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नज़र आया. इस मुकाबले में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्हीं में से एक हैं. आशुतोष शर्मा.

दरअसल, आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में आशुतोष ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली. आशुतोष के बल्ले से यह पारी तब निकली, जब पंजाब को बहुत ज़रूर थी.

यही नहीं. इससे पहले आशुतोष शर्मा 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी कमाल कर चुके हैं, तो आइये जानते हैं कि आखिर कौंन हैं आशुतोष शर्मा?

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

बता दें कि आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में 15 सितंबर, 1998 में हुआ था. वह रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन पहले वह मध्य प्रदेश के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2020 में मध्य प्रदेश की टीम से बाहर जाना पड़ा.

जब चंद्रकांत पंडित मध्यप्रदेश के कोच बने, तब आशुतोष को स्टेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद वह रेलवे की टीम में शामिल हो गए. बताया जाता है कि भारत के लिए खेल चुके नमन ओझा ने आशुतोष को यहां तक पहुंचाने बहुत मदद की है. आशुतोष बचपन में नमन के फैन थे.

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा भी मध्यप्रदेश से ही हैं.

11 गेंदों में जड़ चुके हैं अर्धशतक

आशुतोष ने पिछले साल अक्टूबर में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जब उन्होंने महज़ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. टूर्नामेंट में ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आशुतोश ने 11 गेंदों में फिफ्टी लगाने का कमाल किया था, जिसके साथ उन्होंने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

बता दें कि युवराज सिंह ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे.

Also Read: T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए खुशी हुई दोगुनी, इन दो मुकाबलों के लिए खरीद सकेंगे एक्स्ट्रा टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.