ऑस्ट्रेलिया ने 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम का किया ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है, वहीं उसके यह स्पेशल 15 उन्हीं खिलाड़ियों के बीच से हैं, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर गई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने उनमें से 3 खिलाड़ियों के नाम काट दिए हैं जबकि बाकी बचे 15 को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुना है।

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

वहीं वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में एक वो भी है, जिसने सेलेक्शन से 5 दिन पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू पर अपने नाम का डंका बजाया था। बता दें 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा के बाद भी अभी ऑस्ट्रेलिया के नाम फाइनल नहीं हैं, वह ICC के उस रूल का फायदा उठा सकती है, जिसके मुताबिक 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता है।

ऐसे में अभी भी इस बात की गुंजाइश है कि कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और कुछ के वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद टूट सकती है। बता दें ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में कप्तान पैट कमिंस के अलावा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जॉस इंग्लिस, शॉन एबट, एस्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा और मार्कस स्टॉइनिस हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने जाने के बाद उनके खिलाड़ी एडम जंपा ने वर्ल्ड कप जीतने की हुंकार भी भर दी है, जहां उन्होंने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में हमने जैसा परफॉर्म किया था, उससे हम सब निराश हैं। ऐसे में हमारे अंदर आग जल रही है और हम पूरी कोशिश भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की है।

Also Read: World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.