बैडमिंटन स्टार चिराग-सात्विक को मिला खेल रत्न, मोहम्मद शमी को मिला यह अवॉर्ड

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए चुना गया है। बता दें यह भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जो भारत के यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा हर साल दिया जाता है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा।

वहीं मिनिस्ट्री ने बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की। मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अवॉर्ड सेरेमनी 9 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी अवॉर्डियों को सम्मान प्रदान करेंगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर की गई है।

उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद जब पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, तो उन्होंने भी शमी को गले लगाकर उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी।

5 कोच बनेंगे द्रोणाचार्य

गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा अवॉर्ड दिया गया।

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2023

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (विनर), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (फर्स्ट रनर-अप), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (फर्स्ट रनर-अप)।

Also Read : पाकिस्तान की कप्तानी छिनने के बाद Babar Azam को मिली ये बड़ी खुशखबरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.