Bahraich: 3 हफ्ते बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ खाली, आखिर किसने रखा था रेलवे ट्रैक पर पत्थर?

बहराइच जिले में बीते माह सात मई को पयागपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे ट्रैक पर किसी ने पत्थर रख दिया था। मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर पड़ी तो उसने ट्रेन को रोककर पत्थर हटाया था।

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले (Bahraich District) में बीते माह सात मई को पयागपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में रेलवे ट्रैक पर किसी ने पत्थर रख दिया था। मालगाड़ी के लोको पायलट की नजर पड़ी तो उसने ट्रेन को रोककर पत्थर हटाया। नौ मई को बहराइच और चिलवरिया स्टेशन के बीच ट्रैक फिर पत्थर रख दिया गया। डेमू के चालक की नजर पड़ी तो ट्रेन रोककर पत्थर हटाया था। रेलवे ट्रैक पर पत्थर किसने रखा अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

3 हफ्ते बाद स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ और जिले की पुलिस जांच कर रही है। साजिश की आशंका में सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है। आरपीएफ ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी मुख्यालय ने एसपी रेलवे को पत्र लिख मामले की गहनता से जांच कराने के निर्देश दिए थे।

एसपी रेलवे ने टीम गठित किया है जो आरपीएफ जिले की पुलिस और अभिसूचना इकाई की मदद से जांच कर रही है। 20 दिन से चल रही जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रेलवे ट्रैक पर साजिश के तहत पत्थर रखा गया था या किसी ने शरारत की है।

जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी- एसपी रेलवे

एसपी रेलवे डाॅ. अवधेश सिंह ने बताया कि सात व नौ मई को बहराइच (Bahraich) में हुई घटना की जांच चल रही है। आरपीएफ के साथ ही जिले की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Also Read: शेरपुरिया ने उगले कई राज, जल्द ही निहारिका भी होंगी पेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.