बैंको में अब 5 दिन होगा काम, दो दिन का होगा साप्ताहिक अवकाश, IBA ने दी मंजूरी

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी है, जहाँ अब बैंकों में साप्ताहिक अवकाश बदल सकता है। जानकारी के अनुसार विभिन्न बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा लगभग एक साल तक बार-बार अभ्यावेदन और याचिकाएं देने के बाद अब बैंक हफ्ते में केवल पांच दिन ही काम करेंगे। वहीं इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की तरफ से रविवार के अलावा शनिवार को भी बंद रखने की लगातार मांग की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

Banks Weekly Holiday

जानकारी के अनुसार भारतीय बैंकों के प्रबंधन की प्रतिनिधि संस्था इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की 28 जुलाई को हुई बैठक में उद्योग जगत ने बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा सभी शनिवारों को बैंक अवकाश घोषित करने की मांग रखी। जहाँ बताया जा रहा है कि इसे उद्योग संगठन ने स्वीकार कर लिया है।

वहीं IBA ने याचिका को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है। दूसरी ओर अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो इसका मतलब यह होगा कि बैंक शाखाएं सप्ताह में केवल पांच दिन, यानी सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगी। इसके साथ ही शाखाओं में दैनिक कार्य घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

दूसरी ओर बैंकर्स को भरोसा है कि उनके प्रस्ताव को जल्द ही वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार मंत्रालय के साथ कुछ अनौपचारिक बातचीत के आधार पर ऐसा लगता है कि सरकार को बैंकर्स यूनियन के इस अनुरोध को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं हो सकती है।

Also Read: सरकारी कर्मचारियों की जल्द बढ़ सकती है सैलरी, यह है नया अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.