Bareilly News: सोते हुए युवक पर ट्रॉली पलटने के मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रैक्टर भी जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में बीते 22 मई को हुई दर्दनाक घटना में बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल, झाड़ियों में आराम कर रहे एक व्यक्ति की मौत का कारण बनी सिल्ट की ट्राली पलटने की घटना में फरार चल रहे नामजद ट्रैक्टर चालक शिवपाल पुत्र मेवाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

22 मई 2025 को शाम करीब 4 बजे सुनील कुमार प्रजापति (उम्र 45 वर्ष) निवासी नवादा शेखान थाना बारादरी झाड़ियों के बीच छांव में आराम कर रहे थे।

इसी दौरान नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सफाई की गयी सिल्ट ट्रैक्टर से लाकर उसी स्थान पर पलट दी गई, जिससे सुनील सिल्ट के नीचे दब गए। दम घुटने और दबाव के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के पिता गिरवर सिंह प्रजापति द्वारा थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 521/25, धारा 106 BNS में नईम उर्फ शास्त्री एवं अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में साक्ष्यों के आधार पर धारा 106 हटाकर धारा 105/61(2) BNS में मुकदमा संशोधित किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी

आज दिनांक 19 जून 2025 को थाना बारादरी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त शिवपाल पुत्र मेवाराम, निवासी आसपुर प्रीतमराय थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर स्वराज 744 FE (UP 22 N 6630 मय ट्राली बरामद की गई।

अभियुक्त का कबूलनामा

पूछताछ में शिवपाल ने बताया कि वह ठेकेदार नईम शास्त्री के कहने पर किराए पर ट्रैक्टर चला रहा था। सतीपुर मोहल्ले में सिल्ट डालते समय उसकी लापरवाही से सो रहे व्यक्ति पर सिल्ट गिर गई।

घटना के बाद डर की वजह से वह व ठेकेदार मौके से फरार हो गए। ट्रैक्टर को उसने रिश्तेदार के घर छिपा दिया था और खुद भी कई दिनों तक इधर-उधर छिपकर रहा।

बरामदगी

ट्रैक्टर स्वराज 744 एफई (UP 22 N 6630)

मय ट्राली, संबंधित मुकदमा संख्या 521/25

अभियुक्त

शिवपाल पुत्र मेवाराम
निवासी: आसपुर प्रीतमराय, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली
उम्र: 40 वर्ष
मुकदमा संख्या: 521/25, धारा 105 / 61 (2) BNS

पुलिस टीम

प्र0नि0 धनंजय कुमार पाण्डेय, थाना बारादरी

उ0नि0 गौरव अत्री, चौकी प्रभारी सैटेलाइट

हे0का0 आशीष कुमार मिश्र

का0 अजीत कुमार

थाना बारादरी पुलिस की यह कार्यवाही अपराधियों पर सख्ती और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।

Also Read: लखनऊ वासियों को जाम से मिलेगी राहत, सेतु निगम ने भेजा 46 नए ओवरब्रिज का प्रस्ताव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.