Bhadohi Accident: बिहार जा रही कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, कई घायल

Bhadohi Accident: भदोही जिले के औराई थाना इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

औराई के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयप्रकाश यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल से पिंडदान करने बिहार के गया जा रही एक तेज रफ़्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

एसएचओ ने बताया कि यह हादसा राष्‍ट्रीय राजमार्ग-19 पर औराई थाना इलाके के घोसिया में शनिवार को करीब बारह बजे हुआ।

यादव ने बताया कि शहडोल के ज़ैदपुर निवासी श्याम सुन्दर केवट (54), मोहन लाल (65), रूपा सिंह (63) और चालक विजेश्‍वरी प्रसाद तिवारी (62) बिहार के गया में पिंडदान करने जा रहे थे, तभी आज पूर्वाह्न यह हादसा हो गया।

उन्‍होंने बताया कि आस-पास के लोगों की मदद से सभी को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्याम सुन्दर और मोहन लाल को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया।

यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार को कब्ज़े में ले लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : UP: सड़क हादसे में सपा नेता की दर्दनाक मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.