Bharat Jodo Nyay Yatra: सपा-बसपा को एक साथ चुनावी संदेश दे गए राहुल गांधी, पल्लवी पटेल भी साथ आईं नज़र

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के ज़रिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनहित मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते शनिवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन रहा.

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची थी. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके साथ ही राहुल गांधी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी निकाला. जोकि शहर के गोलगड्डा इलाके से शुरू होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गया. ख़ास बात ये रही कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी को एक साथ चुनावी संदेश भी दिया.

दरअसल, राहुल गांधी जब वाराणसी में रोड शो कर रहे थे, तो उस वक्त उनके साथ कांग्रेस के तमाम नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा कुछ अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे. उनके रोड शो में सपा की विधायक पल्लवी पटेल भी नजर आईं. बीते कुछ दिनों से पल्लवी पटेली की अखिलेश यादव से नाराजगी किसी से छीपी नहीं है. और जिस तरह राहुल गांधी के साथ पल्लवी पटेल गुफ्तगू करते दिखीं. राजनीतिक पंडित इसे अखिलेश यादव के लिए संदेश बताने लगे हैं.

पल्लवी पटेल के साथ दिखी नजदीकियां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पल्लवी पटेल की गुफ्तगू के अलावा इस रोड शो का रंग भी खासी चर्चा का विषय बना रहा है. राहुल गांधी के रोड शो में पल्लवी पटेल उनके गाड़ी पर बैठीं, तो उनके साथ में नीले रंग का झंडा था. अब राजनीतिक जानकार इसे बीएसपी से जोड़ने लगे और उसका संदेश मायावती को देने लगे हैं. यानी राहुल गांधी ने एक रोड शो के जरिए यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों को संदेश दिया है. इन सबके अलावा कांग्रेस की यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में सपा और बीएसपी के नाराज नेताओं के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला रहेगा.

Also Read: ‘परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कर रही कांग्रेस’, BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह का विपक्ष पर वार

बता दें कि अभी इसी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में सपा के नाराज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने की संभावना है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.