चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, चुनाव से पहले जयंत को रिश्‍वत है: मौलाना तौकीर  

Bareilly News: बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया। हालांकि, इसे लेकर उन्‍होंने सरकार की नीयत पर सवाल भी उठाया। तौकीर रजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने के नाम पर जयंत चौधरी को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जयंत चौधरी से बीजेपी के साथ न जाने की अपील भी की।

मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को शहर के मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों और देश के लिए जो काम किए, वह एक मिसाल है। वह तो पहले से ही भारत रत्न हैं। चौधरी साहब को भारत रत्न बीजेपी ने इसलिए नहीं दिया कि उनसे लगाव है, बल्कि आगामी चुनावों में फायदा उठाने के लिए ऐसा किया। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम-जाट एकता को तोड़ने के लिए किया है।

भाजपा में न जाएं जयंत चौधरी: मौलाना तौकीर रजा

मौलाना तौकीर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जा रहा है, इसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन जिस नीयत से दिया जा रहा है, उसको लानत भेजता हूं। उन्‍होंने कहा कि ये लोग बड़े बेईमान हैं। देश के सम्मान को बेचने और लोगों को खरीदने का काम किया जा रहा है। मौलाना ने कहा कि अगर जयंत चौधरी भाजपा के साथ जाते हैं तो वह चौधरी चरण सिंह के सम्मान को कम करने का काम कर रहे हैं। हम उनसे अपील करते हैं कि वह ऐसा न करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.