Bhutan : पीएम मोदी ने आधुनिक अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- माताओं और बच्चों को समर्पित है हॉस्पिटल

Bhutan News : भारत सिर्फ अपने विकास पर ही फोकस्ड नहीं है, जहां भारत पड़ोसी देशों में भी हो रहे विकास के कार्यों में बड़ी भूमिका निभा रहा है। वहीं पड़ोसी देशों की इस लिस्ट में भूटान का नाम भी शामिल हैं और पीएम मोदी की भूटान यात्रा से इस बात पर मुहर भी लग गई है। भारत आने वाले पांच वर्षों में भूटान को बड़ी आर्थिक सहायता भी करेगा। इस बीच पीएम मोदी और भूटान के उनके समकक्ष शेरिंग टोबगे ने भूटान में भारत के सहयोग से निर्मित एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया।

आपको बता दें ‘ज्ञाल्त्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल’ 150 बिस्तर वाला आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल है जिसे थिंपू में भारत सरकार के सहयोग से बनाया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्वास्थ्य देखभाल में साझेदारी को बढ़ावा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ थिंपू ज्ञाल्त्सुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से संपन्न यह अस्पताल भारत-भूटान विकास सहयोग का शानदार उदाहरण है।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत ने दो चरणों में अस्पताल के विकास में सहयोग दिया है। पहले चरण में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ और यह 2019 से संचालनात्मक है। दूसरे चरण का निर्माण 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 119 करोड़ रुपये की लागत से 2019 में शुरू किया गया तथा हाल में निर्माण कार्य पूरा हुआ। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस नवनिर्मित अस्पताल से भूटान में माता व बाल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी।

Also Read : Moscow Attack: मॉस्को में समारोह स्थल पर बड़ा आतंकी हमला, 60 लोगों की मौत, 150 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.